Penny Stocks : आजकल शेयर मार्केट में कई तरह की कमाई करने के जरिए आ चुके हैं जिसमें से आज हम जानेंगे की पेनी स्टॉक है क्या क्यों सब लोग एडवाइज देते हैं कि आप पेनी स्टॉक में इन्वेस्ट कीजिए और बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं जबकि कई लोगों का कहना है कि यह एक नुकसानदायक हो सकता है आपके पैसों के लिए
क्या पेनी स्टॉक मैं है खतरा या तो मालामाल होने की स्कीम ?
बचपन में एक आपने चॉकलेट या वेफर तो खरीदी होगी ? वैसे देखा जाए तो एक रुपए की चॉकलेट और वेफर ₹10 की यह दोनो आपने बचपन में खरीदी होगी नई.
वैसे ही होते हैं पेनी स्टॉक जितना कम भाव उतना ज्यादा रिटर्न अब आप यह सोच कर खुश होंगे कि इतने सस्ते शेयर चलो इन्वेस्ट कर देता हूं बाद में फिर पैसा ही पैसा होगा. जैसे मैंने चॉकलेट और वेफर का उदाहरण दिया. भले ही दोनों कम कीमत में मिल रहा हो पर आपको खुशी तो हो रही है ना.
पर दोस्तों ऐसा आप स्टॉक मार्केट में यह सोचकर इन्वेस्ट करेंगे पेनी स्टॉक की कीमत है कम और मुनाफा ज्यादा तो आपके नुकसान होने के चांसेस है तो आज हम यह टॉपिक कवर करेंगे कि पेनी स्टॉक है क्या और कैसे ढूंढे बेस्ट पेनी स्टॉक्स वह risk-free तो चलिए समझते हैं.

पैनी स्टॉक्स(Penny Stocks) क्या हैं?
- पैनी स्टॉक्स यानी की कम भाव पर मिलने वाले शेयर जिसे आप “पैनी स्टॉक्स“ भी कह सकते है.
- स्टॉक मार्केट में कई सारे स्टॉक्स है जो पैनी कह लाते पर सच में वह कम भाव में मिलने वाले शेयर्स है ?
- वैसे पैनी स्टॉक्स में लिस्टेड की गई कंपनी कैसे अपने बिसनेस को बढ़ाया होगा , क्या लूप होल्स थे ? , ऐसे कई तरह की वजह हो सकती है तभी तो आपको कम भाव मिलने वाले स्टॉक्स पर आप इन्वेस्ट कर देते है और आपका पैसा डूब जाता है.
अब हम यह समजते है की आखिर कार पैनी स्टॉक्स इतने सस्ते क्यों होते है और इसके पिच्छे का कारण क्या है ?
पैनी स्टॉक्स इतने सस्ते क्यों और इसकी वजह ?
5 तरीको से जानें की एक या कई पैनी स्टॉक्स इतने सस्ते क्यों ?
निवेशको के बहकावे में आ जाना
- कई शेयर्स की कीमत कम होने की वजह से आपको आशानी से मनिपुलेट किया जा सकता है. यहाँ तक की कई स्क्रिप्ट ऐसी भी है जिनके भाव कम होनी की वजह से ग्राहक उसे खरीद लेता है जब की उसे पता नही की यह शेयर कितना रीटर्न दे सकता है इसी के चलते वह शेयर के भाव आश्मान छूते दिखाई देते है.
- इस प्रकार से वह आपको ऐसे जाल में फसा देते है जिसमे आप निकल नही सकते और वह पैसे छाप लेते है.
- ऐसा माने के चले की कोई शेयर है जिसका नाम xyz है और वह 1 रुपे उसकी कीमत है. अब यही कीमत आपको 3 रुपे हो जाय तो? यही तो खेल है बॉस , आप 3 रुपे के चक्कर में आप पैसे इन्वेस्ट कर देते है और आपको नही पता की मुझे कितना मुनाफा होने वाला है बस हमने यह सोच कर पैसे लगा दिए की वह कीमत 3 रुपे के करीब जा सकता है. इसके चलते आप को भारी मात्र में नुकशान हो सकता है.
शून्य या कम तरलता
- छोटी कंपनिया है जो शून्य या कम व्यापर करती है उनका वॉल्यूम निवेशको को आकर्षित करता है.
- अगर कोई निवेशक खरीदने में या बेचने के लिए वह बोली लगाता है तो वॉल्यूम कम होने की कारण सेटल होने में समय लगता है.
- इस वजह से पैनी स्टॉक्स को जब जरुरत पढने पर तब उन्हें बेचा नही जा सकता.
हाई रिस्क होना
- पेनी स्टॉक में इन्वेस्ट कर रहे हैं तो यहां ज्यादा रिस्क है. यह शेयर्स कभी भी चार्ट में समय के हिसाब से गति पकड़ सकते हैं.
- व्यापार की मात्रा कम होने और निवेशकों की रुचि के कारण यह शेर अधिकतम अस्थिर रहते हैं.
- यहां तक की एक छोटी सी खरीद या बिक्री भी कुछ ही समय में इन शहरों में भारी सुधार और रिकवरी शुरू कर सकती है.
ठीक तरीके से रिसर्च ना करना
- कोई भी इन्वेस्टमेंट करते समय पहले रिसर्च करना बहुत ही अत्यंत आवश्यक है. यदि आप निवेशक है तो आपको कई जानकारियां प्राप्त करनी होगी जैसे की फंडामेंटल्स, टेक्निकल, फाइनैंशल नंबर्स, न्यूज़, मैनेजमेंट डीटेल्स. हालांकि यह छोटे व्यवसाय वाली माइक्रो कैपिटल लिमिटेड कंपनियां है.
- निवेशकों के पास जानकारी होने की वजह से वह कभी भी शेयर्स के भाव को बदलाव कर सकते हैं या तो फिर वह आपसे छुपा भी सकते हैं.
- यदि आप प्रॉपर्ली रिसर्च नहीं करते हैं तो आपके लिए रिस्की ऑप्शन बन जाता है और आप बिना सोचे समझे शेयर्स में निवेश कर देते हैं. हो सकता है की आगे आने वाले समय में आपको भारी मात्रा में नुकसान हो सकता है.
इनसाइडर ट्रेडिंग होना
- ऐसा समझेगी की आपके दो दोस्त हैं और वह एक दूसरे के साथ बातें शेयर करते हैं अब वह जानने के लिए आप किसी को कहकर यह जानना चाहते हैं कि वह क्या बात छुपा रहे हैं यह जानने के लिए आपने तीसरे व्यक्ति को काम पर लगाया वैसे ही जब आप निवेश करते हैं इन कंपनियों पर आपके पास कम या अधूरी जानकारी होने की वजह से वह इंसाइडर ट्रेडिंग के चलते यह चीज का फायदा उठाते हैं.
- यह प्रक्रिया के चलते प्रमोटर्स या इन्वेस्टर्स आसानी से हेरा फेरी कर सकते हैं.
पैनी स्टॉक्स कैसे ख़रीदे ?
यहां हमने जाना की पेनी स्टॉक इतने सस्ते क्यों होते हैं और हमने वजह भी जान ली अब सवाल आता है की एक पेनी स्टॉक में सही तरीके से कैसे रिसर्च करें कि यह पेनी स्टॉक आने वाले समय में ज्यादा रिटर्न दे सकता है तो चलिए समझते हैं यह चीज को.
चेक करें कि पैनी स्टॉक आपके लिए सही है या नहीं?
- जब आप पेनी स्टॉक्स को कम भाव में बेच देते हैं तो हो सकता है वह बाउंस बैक करें या तो फिर भविष्य में उनके भाव बढ़ सकते हैं. यानी कि आप सही जगह पर अपने पैसों को पेनी स्टॉक में इन्वेस्ट कर रहे हैं तो रिस्क भी लेना होगा.
मार्केट की शर्तों को ध्यान से समझे
- देखा जाए तो पेनी स्टॉक्स के भाव स्थिर होने की वजह से आपको सही समय पर फाइनैंशल स्पेशलिस्ट या स्टॉक एडवाइजर की मदद लेनी चाहिए क्योंकि उनको यह बिजनेस की जानकारी ज्यादा पता होती है. उनके दिए गए निर्देशन के चलते आप रिस्क फ्री रिटर्न पा सकते हैं.
अपने निवेश को गहराई से समझें
- निवेश करने से पहले आप यह समझे कि धन का विकास सही समय पर करना जरूरी है. पेनी स्टॉक को आसानी से उनकी कीमत को नियंत्रण किया जा सकता है इसीलिए सोच समझकर निवेश करना जरूरी है.
निष्कर्ष
पैनी स्टॉक्स में इन्वेस्ट करना जरुरी बनता है या नही ? यदि आपने यहां तक पूरा आर्टिकल पढ़ लिया है तो तो आपको समझ में आ गया है कि पेनी स्टॉक में निवेश करना आवश्यक नहीं है क्योंकि यहां रिस्क ज्यादा है और आपको बकाया भी जा सकता है.
आपके लिए धन ज्यादा जरूरी है कि वह रिस्क फ्री रहे अब चाहे तो एसआईपी, म्यूचल फंड, इंट्राडे और इंटेक्स फंड में भी निवेश कर सकते हैं. लालच में आकर आप अपने पैसों का नुकसान ज्यादा हो सकता है इसलिए पैसों को सही जगह निवेश करें.
आपने यह पूरा आर्टिकल पढ़ा उसके लिए मैं शुक्र गुजार हूं और आने वाले कई टॉपिक्स में हम शेयर मार्केट के बेसिक जानेंगे
धन्यवाद !