Cryptocurrency : निवेश एक ऐसा शब्द है जिसे आज हर कोई अपने जीवन में इसकी अहमियत रखता है. आप अपने जीवन में जब पैसा कमाते है तब आप यह सोचते है की पैसे को कहा निवेश करे जैसे हमे फायदा हो.
वैसे निवेश करने के लिए शेयर मार्केट, रियल एस्टेट, गोल्ड, म्यूच्यूअल फंड और बांड कई तरीके है जो आप को मालमाल कर शकता है और आज के ज़माने में “क्रिप्टोकरेंसी” करेंसी कितनी तेजी से बढ़ रहा है जिसे कई निवेशको को पैसे निवेश करने का अच्छा मार्ग दिखाई दे रहा है.
पर जैसे हर सिक्के के दो पहलु है वैसे है क्रिप्टोकरेंसी का निवेश करना अच्छा भी हो सकता है और बुरा भी !
आज यह ब्लॉग में हम यह टॉपिक पे चर्चा करेंगे की क्रिप्टोकरेंसी में मार्केट कैप क्या होता है और कई सवाल होंगे उसे आपके सारे डावुट्स क्लियर हो जायंगे ! चलिए तो बारीकी से समजते है यह टॉपिक को …

क्रिप्टोकरेंसी क्या है ?
ऐसा समझिये की आपके पास करेंसी के तौर पर रुपे है जिसे आप खरीद और बेच भी सकते है मतलब आप उसे देख शकते है और आप उसे पहेचान सकते है ! यही
- “क्रिप्टोकरेंसी“ यानी की ऐसी करेंसी जिसे आप डिजिटल या वर्चुअल एसेट्स भी कह सकते है जिसे ब्लोच्क्चैन नामक टेक्नोलॉजी से नियंत्रण किया जाता है सुरक्षा के तौर पर पियर-टू-पियर सिस्टम जो कंप्यूटर अल्गोरिद्म से संचालित है.
- जैसे आप कोई चीज़ का पेमेंट करने के लिए UPI, ऑनलाइन गेटवे पेमेंट का इस्तेमाल करते है वैसे ही क्रिप्टोकरेंसी में क्रिप्टो वालेट का इस्तेमाल होता है. जिसे आप क्रिप्टोकरेंसी खरीद या बेच सकते है.
- अब क्रिप्टोकरेंसी की बात हो गयी है तोह आपको बता दे की यह पहली बार 2008 में पेश किया गया था और सातोशी नाकामोरा ने इसकी खोज की पर आज भी रहस्य है की यह सकस आज भी लापता है.
हमने यह जाना की क्रिप्टोकरेंसी क्या है और कैसे इसका अविष्कार हुआ अब जानते है की इसके नुकसान क्या है ?
- देखिये दोस्तों जब आपके साथ बैंक सम्बन्धित फ्रॉड हुआ तो आप साइबर सिक्यूरिटी या बैंक को इन्फॉर्म कर सकते है तो वह आपकी मदद कर सकते है ! पर क्रिप्टोकरेंसी में आप इसकी फरियाद नही कर सकते क्युकी यह डीसेण्टरलाइजड होनी के वजह से आपने जो भी क्रिप्टोकरेंसी खरीदी होगी वह किसी के पास पहुच भी सकती है तो इन्हें पकड़ना मुस्किल हो जाता है.
- आज कल क्रिप्टोकरेंसी की माध्यम से आपके अकाउंट को हैक किया जा सकता है.
- कई देशो ने क्रिप्टोकरेंसी को बेन किया हुआ है तो कई ओने यह चीज़ को स्वीकार भी किया है जैसे की एल साल्वाडोर देश ने पूरी तरह से क्रिप्टोकरेंसी पर लेन-देन शुरू कर दिया है.
- क्रिप्टोकरेंसी एक ऐसी प्रणाली है जिसे पर्यावरण नुकशान भी हो रहा है जिसे आने वाले समय में नुकशान भी हो सकता है इस वजह से कई देश इस पर विचार विमर्स कर रहे है.
क्रिप्टोकरेंसी में मार्केट कैप क्या होता है ?
अब आपको क्रिप्टोकरेंसी क्या है वह समज में आ गया अब जानते है की यह क्रिप्टोकरेंसी में मार्केट कैप क्या होता है ? जैसे शेयर मार्केट में “मार्केट कैप” पता चलता है की कौन सी कंपनी को खरीद या बेचा जा सकता है वैसे ही क्रिप्टोकरेंसी में भी यह चीज़ लागू होती है !
- क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैपिटलाइजेशन का मतलब = अभी चल रहे सिक्को की कुल कीमत X परिसंचारी आपूर्ति
Market Cap = Current Price x Circulating Supply
Bitcoin (BTC) price of $22,661 x circulating supply of 20.102 million = about $455.5 billion
चलिए अब बात हो गयी की क्रिप्टोकरेंसी में मार्केट कैप क्या होता है अब बात करते है की इसके कितने प्रकार है ! क्रिप्टोकरेंसी मार्केटकैप के तीन प्रकार होते है.
- 1.लार्ज-कैप क्रिप्टोकरेंसी
- 2.मिड-कैप क्रिप्टोकरेंसी
- 3.स्माल-कैप क्रिप्टोकरेंसी
क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कैसे करें ?
जैसे कोई चीज़ को जान ने के लिए उसकी जड़ तक जाना जरुरी है. यानी की कोई भी चीज़ में निवेश करने के लिए आपको “रिसर्च” करना जरुरी है. जैसे आप अपने पैसो को निवेश करने के बाद आपको तगड़ा रिटर्न मिले तो आप शेयर मार्केट, गोल्ड, बांड और म्यूच्यूअल फंड में निवेश करते है वैसे ही सभी निवेशक अपने फ्यूचर को देखते हुए ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो “क्रिप्टोकरेंसी” में निवेश कर सकते है.
पर यह जोखिम भरा हो सकता है तो यह जान ले की क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कैसे करे ?
महत्वपूर्ण जानकारी के लिए रिसर्च करे
जैसे शेयर मार्केट में कौन सा शेयर अगले दीन बढ़ा या घटा इसके लिए आप न्यूज़ आर्टिकल पढ़ सकते है वैसे ही क्रिप्टो मार्केट के लिए आपको न्यूज़ आर्टिकल पढना जरुरी है. हो सकते तोह जल्द बाज़ी ना करे क्युकी हो सकता है की आपकी महेनत की कमाई एक जटके में समाप्त हो सकता है.
क्रिप्टोकरेंसी उतार और चढ़ाव को देखते हुए कई लोगो ने अपने पैसो को गवाया है यह बात अभी के हुए चर्चित विषय FTX Crisis के चलते आज FTX क्रिप्टोकरेंसी का कीमत बहुत ही घट गयी है और कई लोगो का पैसा डूबा भी है इसलिए सोच समजकर निवेश करे.
कैसे एक दीन में FTX के मालिक की नेटवर्थ गिर गयी यह जानने के लिए यह पूरा आर्टिकल पढ़े
निवेश छोटी क्रिप्टोकरेंसी में करे ना की बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में
जैसे क्रिप्टोकरेंसी में सबसे ज्यादा चर्चित बिटकॉइन है तो यह मतलब नही की वह अभी बढ़ रहा है तो पैसे लगा दे क्युकी वह कभी भी गिर सकता है तोह ज्यादा जोखीम ना उठाय.
आप उन क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करे जो फिलहाल अपने कीमत के मुताबिक कम हो जैसे की
1.Tether (तेथेर)
2.USD Coin (युएसडी कॉइन)
3.Binance USD (बिनांस युएसडी)
4.Terra USD (टेरा युएसडी)
5.Dai (दाई)
यह सभी क्रिप्टोकरेंसी है जिसे आप स्टेबल क्रिप्टोकरेंसी भी कह सकते है.
लॉन्ग-टर्म से सोचे ना की शोर्ट-टर्म
जैसे शेयर मार्केट या म्यूच्यूअल फंड में आपको 15 या 14 साल तक निवेश करना चाहिए ज्यादा रिटर्न के लिए वैसे है क्रिप्टोकरेंसी में भी आपको लॉन्ग-टर्म का सोचना जरुरी है.
सबसे बड़ा उदाहरण है FTX का जिन्होंने यह क्रिप्टो में निवेश किया था आज उनके एक दीं में जो पैसे निवेश किये थे वह सारे डूब गये शोर्ट टर्म के चलते उनको ज्यादा नुकशान पहोचा है.
क्रिप्टो मार्केट डीसेंट्रलाइजड होने की वजह से आपने जो मुनाफा कमाया होगा वह भी आपको ना मिले क्युकी यह कोई सरकार या ऑथोरिटी उसे नियंत्रण नही करती तो आपके पैसो का नुकशान भी हो सकता है.
क्रिप्टो एक्सपर्ट से चर्चा करे
बचपन में आपको कोई सवाल समज में ना आ रहा हो आप शिक्षक से सवाल पूछा करते थे वैसे ही क्रिप्टो मार्केट में अभी निवेश करना चाहिय या नही वह सारी जानकारी “क्रिप्टो एक्सपर्ट” से पूछना जरुरी है. उनके सालो का तजुर्बा होने की वजह से आपको अच्छी राय भी दे सकते है.
पर आज कल स्केम के चलते आपके पैसो का गलत फयदा उठाया जा सकता है इसलिए सोच समजकर एक्सपर्ट ढूंढे जो आपकी मदद करे और पूरा विश्वास हो.
क्या भारत में क्रिप्टोकरेंसी प्रतिबंध है?
केन्द्रीय वित् मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में क्रिप्टोकरेंसी पर टेक्स जारी किया था. उनके इस नियम के चलते जभी आप कोई भी क्रिप्टोकरेंसी का जो भी मुनाफा होगा उस पर 30% टेक्स लगेगा.
वैसे रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपना “रूपए” कॉइन भी जारी किया है जिसे डिजिटल पेमेंट का आशानी हो. फिलहाल यह निरीक्षण किया जा रहा है जल्द ही यह परिणाम तय करेगा की आने वाले समय में क्रिप्टोकरेंसी पे निर्भर होना चाहिए या नही !
निष्कर्ष
सब कुछ जानने के बाद क्या हमे क्रिप्टो मार्केट में निवेश करना चाहिए या नही ? मेरी माने तो हो चीज़ सरकार की निगरानी में हो और कोई भी संस्था आपकी मदद करे तोह उनमे आप अपना भरोषा जता सकते है. मेरा कहेना का अर्थात् क्रिप्टो मार्केट किसी के नियंत्रण में नही है और ज्यादा लालच के चलते आप सारा पैसा दाव पर लगा देंगे.
यह मार्केट उतार और चढ़ाव की वजह से आप एक दीन में अमीर भी बन सकते है और गरीब भी ! आपने जो पैसे कमाया है वह अपने परिवार की जरूरियात पूरी करने के लिए और भविष्य में अच्छे निवेश के चलते आपको पूरा फायदा मिले.
मेरी माने तो आप क्रिप्टो मार्केट का कोर्स या तो फीर थोडा धीरज रखे और अभ्यास कीजिये यह विषय पर.
आपने यहाँ तक आर्टिकल पढ़ा खूब-खूब धन्यवाद मिलते है अगले टॉपिक पर ….