Market Cap Meaning in Hindi | मार्केट केप क्या होता है ?

Market Cap: नमस्कारं दोस्तों ! शेयर मार्केट में अक्सर आपने “मार्केट कैप” यह शब्द सुना होगा ? जो भी न्यूज़ शेयर मार्केट का कवरेज करते है वह इस शब्द का इस्तेमाल करते है. यह शब्द सबसे ज्यादा कंपनीओके टोटल वैल्यू बताता है जिसे उन्हें पैसे को इन्वेस्ट करने में आशानी रहती है.

जब आप किसी भी शेयर पर अपने पैसे इन्वेस्ट करे तब कंपनी का “मार्केट केप” जरुर चेक करे. इसे आपको यह पता चलेगा की रिस्क लेना चाहिए या नही. इसे पता चलता है की कंपनी का मोमेंटम कैसा है.

यह टॉपिक आज हम जानेगे की आखिर कार यह “मार्केट केप क्या होता है और मार्केट केप के प्रकार कितने है “? चलिए समजते है विस्तार से !

मार्केट केप क्या होता है ?

  • “मार्केट केप” का पूरा वाक्य होता है “मार्केट कैपिटलाइजेशन” जिसे आप हिंदी में “बाजार पूंजीकरण” भी कह सकते है.
  • बाजार पूंजीकरण (मार्केट केप)” यानी की जिस स्टॉक पर आप पैसे इन्वेस्ट करना चाहते है अभी चल रहे भाव और आउटस्टैंडिंग शेयर इन दोनों को मिला कर जो मूल्य मुझे मिलता है उसे में शेयर मार्केट की भाषा में “बाजार पूंजीकरण (मार्केट केप)” कहा जाता है.
market-cap-meaning-in-hindi
Formula And Calculation Of Market Capitalization
  • इसे हम ऐसे समजे तो मैंने XYZ नाम की कंपनी के शेयर्स ख़रीदे है. वह शेयर का भाव चल रहा है 30 रुपे और उसका आउटस्टैंडिंग शेयर में मान लेता हु 20,000 इन दोनों को मिला कर जो मूल्य मुझे मिलता है वह “6,00,000” होते है. यह एक सिंपल एक्साम्प्ल के जरिये आपको समज में आ गया की कंपनी का “मार्केट केप” कैसे निकाला जा सकता है.

अब हम यह समजते है “मार्केट केप” के कितने प्रकार होते है और कैसे समजे की कौन सी कंपनी की टोटल मार्केट केप कम , ज्यादा और इन दोनों के बीच में है आएये जानते है.

मार्केट केप के प्रकार कितने है ?

जैसे हमने XYZ के शेयर का एक्साम्प्ल समजा यानी की हमे पता चल गया है यह इस कंपनी का मार्केट केप इतना है पर यह कैसे पता चलेगा की यह कम है या ज्यादा या दोनों के बीच में है ?

इसे हम तीन प्रकार में समज सकते है !

  • Small Cap
  • Mid Cap
  • Large Cap

सबसे पहले हम यह जानेगे की Small Cap क्या होता है बाद में Mid Cap और Large Cap !

Small Cap क्या होता है ?

  • Small Cap यानी की आपने कंपनी का टोटल “मार्केट केप” Rs.5,000 crore से कम हो इसे हम “Small Cap” कहेंगे.

Mid Cap क्या होता है ?

  • Mid Cap यानी की आपने कंपनी का टोटल “मार्केट केप” Rs.5,000 crore से कम और Rs.20,000 crore से ज्यादा हो इसे हम “Mid Cap” कहेंगे.

Large Cap क्या होता है ?

  • Large Cap यानी की आपने कंपनी का टोटल “मार्केट केप” Rs.20,000 crore से ज्यादा हो इसे हम “Large Cap” कहेंगे.

यह तो था दोस्तों की “मार्केट केप क्या होता है और मार्केट केप के प्रकार कितने है “ आपको यह टॉपिक आपको अब क्लियर हो गया होगा. दोस्तों आगे भी हम शेयर मार्केट के बेसिक टॉपिक्स पर चर्चा करेंगे और साथ ही साथ नई चीज़े शिखेंगे जिसे आपको शेयर मार्केट का A to Z समजमे आजाय. चलिए दोस्तों फीर मिलते है अगले टॉपिक पर.

नये आर्टिकल पढ़े :

Leave a Reply