Ftx crisis : जिन्होंने क्रिप्टोकरेंसी में पैसे लगाए थे यह कंपनी का सहारा लेके आज यह कंपनी डूब गई या आप कह सकते है की “ख़त्म टाटा बाय बाय गया ” जोकसपार्ट यह सच में चौकाने वाली खबर है की Sam bankman ने एक दीन में $14.6 बिलियन गवा दिए. ऐसा क्या हुआ की उनके ट्वीट ने सबको चौंका के रख दिया ?
दोस्तों आज हम एक नई केटेगरी पेस कर रहे है जिसका नाम है “crisis explain about companies” यह केटेगरी में आप जानेगे की कंपनी कैसे उन दीनो में ज्यादा ग्रो कर रही थी और आज कैसे वह कंपनी डाउनफोल से जुज रही है. आए समजते पूरी कहानी.
कौन है sam bankman fried ?
क्या होगा की आपके पास पैसे सुरक्षित है बैंक में और अगले ही दीन वह बैंक अचानक से बंद हो जाय तो या फीर वह आपका सारा पैसा लेके फरार हो जाय तोह ? वैसे बैंक अभी भी आपके पैसो के साथ ऐसा नही कर सकती पर में आपको यह सब कुछ क्यों कह रहा हु ?
वैसे आपको बैंक का उदाहरण देना इसलिए समजा क्योंकी आप उसे रिलेट करते है वैसे ही SAM bankman fried को भी ऐसा जटका लगा था जब उनकी कंपनी ftx में गिरावट आई.
इतना सब कुछ होने के बाद आखिर सवाल तो यह उठता है कि आखिर यह Sam bankman fried कौन है?
Bankman fried का जन्म 1992 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी कैंपस में हुआ था. उनके माता-पिता का नाम बरबरा फ्रेंड और जोसेफ बैंक था और वह दोनों स्टैनफोर्ड लॉ स्कूल के प्रोफेसर थे.
उन्होंने 2010 से 2014 तक Massachusetts Institute of Technology मैं पढ़ाई की थी. 2014 मे उन्होंने फिजिक्स में डिक्री हासिल की थी और वह मैथमेटिक्स में ग्रेजुएट किया था.
ग्रेजुएट कंप्लीट होने के बाद उन्होंने वॉल स्ट्रीट में एस ब्रोकर का काम किया था.
FTX कंपनी की शुरुआत कैसे हुई?
2019 मैं SAM Bankman fried और zixiao FTx कंपनी की स्थापना की. Ftx कंपनी में आगे जाके अलमेडा रिसर्च के साथ हाथ बढ़ाया.
यूजर्स fTx अकाउंट बनाने के बाद जब क्रिप्टो कॉइन खरीदने या बेचने के लिए क्रिएटर मनी का ऑप्शन इस्तेमाल करते थे.
क्या हुआ FTX कंपनी के साथ जिसने SAM BANKMAN FRIED के होश उड़ा दिए ?
coindesk के रिपोर्ट के मुताबिक fTx ने फेक अकाउंट्स क्रिएट किए थे. जब भी यह चीज इन्वेस्टर ऑफ को पता चली तो उन्होंने सभी चीजें जो इन्वेस्ट की थी FTx के माध्यम से उन्होंने वह चीज बेचना शुरू कर दिया यह चीज के चलते उनके मालिक की नेट वर्थ एकदम से 94 फ़ीसदी घट गई.
अब कहानी में आता है ट्विस्ट यहाँ बैनांस ने एक डील की थी क्या ? दर सल ट्विटर पर उन्होंने पूरी दुनिया के सामने “ftx की यह दुर्दशा देख खरीद ने का ऐलान किया आपको बता दे की क्रिप्टो एक्सचेंज में बैनांस और ftx सबसे बड़े प्लेटफोर्म है जिस पर क्रिप्टो कॉइन या टोकन खरीद सकते है. वैसे देखा जाय तो दोनों के बिच कॉम्पीटिशन तगड़ा चल रहा था.
बैनांस के मालिक चांगपेंग झाओ ने ftx में FTT ( के स्टैक्स ख़रीदे थे और उनका माना था की क्रिप्टो इंडस्ट्री में बदलाव लाना चाहते थे वह भी ftx के मालिक के साथ मिलकर क्रिप्टो को नये स्तर पर लेजाने का ऐलान किया था.
पर जैसे ही ftx की खराब परिस्थितियों को देख कर चांगपेंग झाओ ने यह डील ठुकरा दी. उन्होंने ट्विट किया की ” ftx प्लेटफोर्म सेफ नही है और आए दीन गिरावट देखकर हम यह डील नही कर सकते” बस फीर क्या था FTT की कीमत बुरी तरीके से गिर गई और आज वह $1 पे आ गई. 2021 में FTT की कीमत $90-$86 हुआ करती थी.
आने वाले वक्त में कैसे यह कंपनी आगे बढती है यह जानना रोचक रहेगा!
FTX कंपनी का फ्यूचर क्या है ?
रिपोर्ट के मुताबिक Sam bankman fried ने सीईओ के पद से रिजाइन कर दिया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी हो सकता है उन्हें आने वाले दिनों में जेल भी हो सकती है.
निष्कर्ष
क्रिप्टो एक्सपर्ट का कहेना की आप जब इन्वेस्ट कर रहे है तो यह सोच कर ना करे की आज मुझे जैकपोट लग जायगा या में करोडपति बन जाऊंगा या मुझे ज्यादा मुनाफा मिलगा दरसल आपको लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करनी होगी जिसे आप क्रिप्टो मार्किट को समज सके.
क्रिप्टो मार्किट में आये दीन उतार-चढ़ाव को देख आपसे यही गुजारिस है की आप अपने पैसो को ऐसी जहग इन्वेस्ट करे की आपको पता तो चले की जहा इन्वेस्ट किया है वह सेफ है और सिक्योर भी. आप स्टॉक मार्केट , म्यूच्यूअल फंड, इंडेक्स फंड या sip, गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते है.
आपसे खास निवेदन है की “आप जिसमे भी इन्वेस्ट कर नेसे पहेले पूरी जानकारी प्राप्त करे क्युकी पैसा एक पल में अमीर भी बना सकता है या गरीब भी”
जाते जाते आप हमारे ब्लॉग पर विजिट भी कर सकते है और आने वाले टॉपिक के लिए आप जरुर हमारे वेबसाइट से जुड़िये जिसका नाम है “FINANCELOGY”.
धन्यवाद !