बैंक ऑफ बड़ौदा का फॉर्म कैसे भरें, Bank of Baroda Account Opening Form Online,Bank of Baroda Zero Balance account opening form PDF,Bank of Baroda joint account opening form PDF,Bank of Baroda opening form pdf 2022,Bank of Baroda Form Download
Bank of Baroda form PDF, Bank of Baroda application form PDF
Bank of Baroda :
2020 में जब पूरी दुनिया में कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा था. सभी व्यवस्था जैसे की रेलवे,बस, कंस्ट्रक्शन लाइन, मैकेनिकल लाइन सभी काम काज ठप पड़े थे तभी एक ही सेवा थी जो तब चल रही थी वह है “बैंक सेक्टर”.
यह सेक्टर कोरोना में भी सबकी सेवा कर रहा था. धीरे-धीरे समय बदल ने के साथ साथ बैंक की सेवाए भी बदली. आज सब घर बेठे-बेठे बैंक अकाउंट खोल सकते है.
पहले के दसको में बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए बैंक जाना पड़ता था. आज सभी बैंक यह फैसिलिटी दे रही है. आज हम जानेगे की “Bank of Baroda” में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग कैसे करे और इसकी प्रोसीजर क्या है ? आए जानते है.
सबसे पहेले यह जान लेते है की जीरो बैलेंस अकाउंट क्या होता है ?
- जीरो बैलेंस अकाउंट (Zero Balance Account) यानी की ऐसा खाता जो जीरो बैलेंस पर आप खुलवा सकते है. यह अकाउंट में आप जितना भी चाहते इतना बैलेंस रख सकते है, बस खाते की रकम जीरो होनी चाहिए मतलब नया अकाउंट होना चाहिए.
- जब आप कोई फंड या अपने पैसो को आवश्यक पड़े तब आप इसे इस्तेमाल कर सकते है और ट्रान्सफर करने में आशानी रहे. यह अकाउंट सेंट्रल या मास्टर अकाउंट भी कहा कहा जाता है जिसके आधार पर जीरो बैलेंस के जरिए डिपोसिट स्वाइप भी कर सकते है.
बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
- Identity Proof – पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड।
- Address Proof – पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, बिजली या पानी का बिल।
- PAN CARD – पैन कार्ड नहीं होने की स्थिति में फॉर्म 16 भरना होगा।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- मोबाइल नंबर।
- ईमेल आईडी।
Bank of Baroda Account Opening Form Pdf Download
Bank Name | Bank of Baroda |
Account Type | Saving Account |
Mode of Application | Online/Offline Both |
Total Number Of Pages | 4 |
Language | English |
PDF Size | 0.13 MB |
Official Bank Portal | bankofbaroda.in |
Tags | Application Form |
Category |
Bank of Baroda Account Opening Form Pdf Download :- Download Link Here
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें ?
यह प्रोसीजर के लिए मैंने यहाँ वेबसाइट और एप्प का उदाहरण दिया है जिसे आप को समजने में आसानी रहे !
वेबसाइट के जरिए –
- सबसे पहले आप “Bank of Baroda” की वेबसाइट पर विजिट करे ! Bank of Baroda – ऑफिसियल पेज
- बाद में स्क्रॉल डाउन करे और प्रोडक्ट्स में अकाउंट चुने.
- सेविंग एकाउंट्स में “Baroda Advantage Saving Account” पर क्लिक करे !

- क्लिक करने के बाद आपको दिखाय गये फोटो पर पूछा जायगा और नीचे आपको दो आप्शन दिए गये होंगे वहा पर आपको “येस” करना है.

- बाद में एक टैब ओपन होगा जिसमे आपको वह सारी जानकारिया डालनी है जो आपसे पूछी गयी हो.
- सबसे पहले वह आपसे “बेसिक डिटेल्स” पूछेगा और जब सारी जानकारिया देदे तो आगे बढे.

- आगे बढ़ने के बाद वह आपसे “पान और आधार कार्ड” की डिटेल्स फिल करनी है.
- फीर “एड्रेस & ब्रांच सिलेक्शन” पूरा करे और आखिर में “पर्सनल डिटेल्स,नोमिनेशनऔर एडिशनल सर्विसेज” भरे जिसे आपका अकाउंट ओपन हो जाय.
BOB एप के जरिए –
- प्ले स्टोर में Bob World एप को इनस्टॉल करे.

- Open Digital Account के बटन पर प्रेस करे. मान लीजिए की लोन लेना हो तो आप “अप्लाई फॉर लोन” या अकाउंट बना होतो लॉग इन भी कर सकते है.

- जैसे आप आगे बढ़ें तो आपको तीन तरह के अकाउंट देखने को मिलेंगे 1.B3 सिल्वर अकाउंट , 2.B3 गोल्ड अकाउंट और 3.B3 प्लैटिनम अकाउंट देखने को मिलेंगे.
- वैसे आप नया अकाउंट ओपन करना चाहते है तो मेरा मान ना है की B3 सिल्वर अकाउंट को क्लिक करे क्युकी यह फीचर में आपको पैसो को मेन्टेन करना आवश्यक नही है जबकि गोल्ड और प्लैटिनम में आपको पैसो को मेन्टेन करना होगा. गोल्ड में 25,000/- और प्लैटिनम में 50,000 मेन्टेन करने होंगे.

- बेसिक डिटेल्स में आपको ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर और कई जानकारी आपको डालनी होगी. फीर बाद मे पान & आधार , एड्रेस फीर पर्सनल डिटेल्स जैसे जानकारी डालनी है.

- जैसे ही आपका अकाउंट बन जायगा फीर बाद में आपको “Complete Your Video KYC” पर क्लिक करे.

- जैसे ही Video KYC कम्पलीट करने के बाद आपका सेविंग अकाउंट बन जायगा और आपके घर पर “WelcomeKit” भेजी जायगी जिसमे पासबुक,डेबिट कार्ड होगा और चेक बुक होगी.
बैंक ऑफ बड़ौदा में आधार कार्ड कैसे लिंक करें ?
- सबसे पहले BOB MCONNECT PLUS एप डाउनलोड करे और आपका BOB में पहेले से अकाउंट है फीर लॉग इन करे.
- स्क्रॉल डाउन करे “Request Services” पर क्लिक करे.

- फीर “आधार अपडेट” पर क्लिक करे.

- सीडिंग टाइप में दूसरा आप्शन क्लिक करे और OTP आयगा बाद में फील करके.

- जैसे ही आपकी यह प्रोसीज ख़तम हो जाय तो आपको मेसेज आयगा यानी की आपका “आधार कार्ड” लिंक हो गया है.

बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन स्टेटमेंट कैसे निकाले ?
मैं अपना बॉब पासवर्ड कैसे बदलूं?
- सबसे पहले “BOB” ऐप डाउनलोड करे और जैसे ही आप ऐप का इंटरफ़ेस पर आपको “अनलॉक/फॉरगॉट लॉग इन पिन” पर क्लिक करे.

- आपको तीन आप्शन दिखाई देंगे – इन्टरनेट बैंकिंग, ऐटीऐम और बेस ब्रांच. आप ऐटीऐम आप्शन पर क्लिक करे वैसे बेस ब्रांच में आप अपने नजदीक के ब्रांच में जाके आप उनसे कांटेक्ट भी कर सकते है.

- “एंटर ऐटीऐम पिन” पर क्लिक करे फीर बाद में “पिन” एंटर करे.

- आपके सामने कई आप्शन दिखाई देंगे जिसमे आपको “मोबाइल बैंकिंग(bob वर्ल्ड) क्लिक करे.

- जैसे आप “मोबाइल बैंकिंग(bob वर्ल्ड) पर क्लिक करने के बाद – “रिसेट ट्रांस्जेक्सन पिन/एक्टिवेशन के” पर क्लिक करे.

- बाद में आप अपना मोबाइल नंबर डाले और प्रेस इफ करेक्ट बटन प्रेस करे फीर रि-एंटर मोबाइल नंबर डाले.

- यह प्रोसीज ख़तम होने के बाद आपको “सेविंग्स अकाउंट” पर क्लिक करे.

- जैसे ही आपका प्रोसीज हो जाने के बाद आपको “ट्रांस्जेक्सन पिन” आपके मोबाइल नंबर पर आयगा जिसे आपको नेक्स्ट प्रोसीज करे.

- जो पिन आपको भेजा गया है वह “एंटर न्यू लॉग इन पिन” नंबर डाले और “रि-एंटर तो कन्फर्म ” भी वह नंबर डाले. ये प्रोसीज सिर्फ “क्रिएट लॉग इन पिन” के लिए है.

- अब बारी है “क्रिएट ट्रांजेकसन पिन” पैनल ओपन होगा जिसमे आपको “एंटर ट्रांजेकसन पिन” बाद में “एंटर न्यू ट्रांजेकसन पिन” और बाद में “रि-एंटर तो कन्फर्म” डालने के बाद समबिट बटन पर प्रेस करे.

- फाइनली आपका पूरा प्रोसीज समाप्त हो गया है.

बैंक ऑफ बड़ौदा कस्टमर केयर नंबर
- 1800 102 4455 यह बैंक ऑफ़ बड़ोदा का कस्टमर केयर नंबर है जिसे आपको कोई भी समस्या होगी वह सोल्व कर देंगे. मेरा मानना है की कोई भी समस्या हो तो ब्रांच में जाए ऐ क्युकी वह आपकी कोई भी चीज़ जो आपको समज में ना आय तो वह आपकी मदद कर सके.
निस्कर्स
टेक्नोलॉजी के चलते आज बैंकिंग सेवा में आपको जो भी समस्या वह घर बेठे भी आप सुलझा सकते है पर कई फ्रॉड करने वाले भी है जो आपको बेला-फुसलाकर कर आपके बैंक का पासवर्ड और otp मांग सकते है तो इसे सतर्क रही ये क्युकी आपकी महेनत की कमाई एक पल में ख़तम हो सकती है आपकी एक गलती की वजह से !
तो दोस्तों आपने यहाँ तक आर्टिकल पढ लिया हो और फाइनेंस के बारे में और भी जानना चाहते है तो निचे दिए आर्टिकल को भी पढ़े !
धन्यवाद…..
नये आर्टिकल पढ़े :
- क्रिप्टोकरेंसी में मार्केट कैप क्या होता है ? | What is Market Cap in Cryptocurrency in Hindi
- पैनी स्टॉक्स क्या हैं? | What is Penny Stocks in Hindi?
- Market Cap Meaning in Hindi | मार्केट केप क्या होता है ?
FAQ
बैंक ऑफ बड़ौदा कितना लोन दे सकती है?
लोन राशि: न्यूनतम– 25,000 रु. अधिकतम– 5 लाख रु.
बैंक ऑफ बड़ौदा 1 साल में कितना ब्याज देता है?
बैंक ऑफ बड़ौदा आम नागरिकों को सालाना 3.00-6.75% और वरिष्ठ नागरिकों को 3.50-7.25% की ब्याज दर पर एफडी योजनाएं प्रदान करता है, जिसकी अवधि 7 दिन से लेकर 10 साल तक होती है।
बैंक ऑफ बड़ौदा में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?
एक वर्ष में न्यूनतम जमा राशि रु. 100 और अधिकतम निवेश रु. 1.5 लाख है.
बैंक ऑफ बड़ौदा में पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम वेतन कितना है?
बैंक ऑफ बड़ौदा व्यक्तिगत ऋण का लाभ उठाने के लिए आपको प्रति माह ₹ 20,000 की न्यूनतम शुद्ध आय होनी चाहिए।
बैंक ऑफ बड़ौदा एक लाख पर कितना ब्याज देती है?
बैंक ऑफ बड़ौदा में जिन लोगों के बचत खाते में 1 लाख तक की रकम जमा है उन्हें 2.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
महिलाओं को कितना लोन मिलता है?
महिलाओं के लिए मुद्रा लोन स्कीम के तहत 10 लाख तक का मुद्रा लोन 27 सरकारी बैंक, 17 प्राइवेट बैंक, 31 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, 4 सहकारी बैंक, 36 माइक्रो फाइनेंस संस्थान और 25 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) से मिलता है।